मानक क्लब के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

उज्जैन I  शासकीय महाविद्यालय मनावर में मानक क्लब के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I महाविद्यालय में मानक क्लब का गठन भारतीय मानक ब्यूरो जो कि उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत स्थापित भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है एवं यह आभूषणों में हॉलमार्क और सामान की गुणवत्ता प्रमाणन गतिविधियों और इसके साथ जुड़े मामलों के लिए है I मानक क्लब का उद्देश्य गुणवत्ता एवं मांगों के क्षेत्र से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में विज्ञान की भौतिक उपयोगिता पर ज्ञान वर्धन का अवसर प्रदान करना है I कार्यक्रम का शुभारंभ आई .क्यू. ए. सी. प्रभारी डॉ आई. एस. सस्त्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मानक क्लब के सदस्यों द्वारा सहभागिता की गई जिसमें प्रथम पुरस्कार स्वरूप रुपए 1000 बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा पूजा जर्मन को दिया गया I

द्वितीय पुरस्कार रुपए 750 एमएससी की छात्रा सीमा बघेल, तृतीय पुरस्कार रुपए 500 एमएससी की छात्रा रोशनी सोलंकी एवं चतुर्थ पुरस्कार रुपए 250 बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा नेहा परमार को दिया गया। संस्था प्राचार्य डॉ आर सी पांटेल ने सभी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का आभार मानक क्लब मेंटर प्रो रितु माथुरिया द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ पूजा शर्मा एवं डॉ मनोज पाटीदार, प्रो ममता भायल, प्रो. प्रीतिका पाटीदार, प्रो. अजय सोलंकी, डॉ. ज्योति बर्फा, प्रो सुनील राठौर, प्रो. ओ पी मारू, डॉ प्रगति जैन, डॉ जितेंद्र सोलंकी, डॉ अनीता शर्मा एवं श्री पारस राठौर व श्री बिलाम निंगवाल का विशेष सहयोग रहा I