यातायात पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्राली पर लगाया गया रेडियम

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र
उज्जैन। चिमनगंज कृषि उपजमंडी में गुरूवार को यातायात पुलिस की टीम पहुंची और ग्रामीण क्षेत्रों से उपज लेकर आये किसानों की ट्रेक्टर-ट्राली पर रेडियम की पट्टी लगाई। यातायात की टीम ने करीब 200 ट्रेक्टर-ट्राली पर रेडियम लगाया। यातायात डीएसपी विक्रमसिंह कानपुरिया और टीआई दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि पिछले दिनों सडक सुरक्षा समिति की संभागीय बैठक के दौरान सड़क दुर्घटना के मामलों पर मंथन हुआ था। जिसमें सामने आया था कि सबसे अधिक दुर्घटना ट्रेक्टर-ट्राली पर पीछे की ओर लाइट नहीं होने पर दुर्घटना का खतरा काफी बढ़ जाता है। रात के अंधेरे में ट्रेक्टर-ट्राली नजर नहीं आ पाती है। बैठक में संभागायुक्त द्वारा निर्देश जारी किये गये थे कि ट्रेक्टर-ट्राली के पीछे रेडियम लगाया जाये। इसी क्रम में एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में यातायात पुलिस ने रेडियम लगाने के अभियान की शुरूआत कृषि उपजमंडी से की है। एक माह तक जिले में ट्रेक्टर-ट्राली के साथ अन्य वाहनों के पीछे रेडियम सिफ्लेक्टर लगाए जाने का अभियान पुलिस द्वारा चलाया जाएगा।