कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

इंदौर।  देशभर में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. इसके अलावा संदिग्ध मरीजों पर भी नजर रखी जा रही है.इधर इंदौर में एक दंपत्ति कोरोना संक्रमित पाई गई है..कोरोना से संक्रमित पति-पत्नी शहर के पलासिया इलाके के रहने वाले हैं।

. पति-पत्नी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए दोनों पॉजिटिव को तत्काल होम आइसोलेट कर दिया गया है..ये दंपत्ति हाल ही में मालदीव से भारत लौटे थी..इन दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिले के कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि संदिग्ध मरीजों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए प्रयोगशाला में भी भेजे गए है.जबकि सतर्कता के लिए केंद्र सरकार की गाइड लाइन के साथ ही हालातों की सतत निगरानी की जा रही है ।