गदापुलिया से बदमाशों ने चोरी किया आटो रिक्शा
![](https://www.awantika.com/wp-content/uploads/2023/11/Sequence-01.Still044.jpg)
दैनिक अवंतिका उज्जैन। जयसिंहपुरा भगतसिंह मार्ग पर रहने वाले दिनेश पिता मांगीलाल साहू ने अपना आटो रिक्शा क्रमांक एमपी 13 आर 1576 गदापुलिया के बाहर हनुमान मंदिर के पास खड़ा किया था। 16 दिसंबर की रात अज्ञात बदमाश आटो चोरी कर ले गये। तीन दिनों तक दिनेश ने शहर में आटो की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। मंगलवार को मामले की शिकायत महाकाल थाने पहुंचकर दर्ज कराई गई। पुलिस ने चोरी का प्र्रकरण दर्ज कर शहर में लगे स्मार्ट सिटी के कैमरे देखना शुरू किये है। दिनेश के अनुसार आटो 10 साल पुराना था।