टॉवर लगी आग बुझाते दमकल कर्मी 2-बसंल हैंडलूम की दूसरी मंजिल से उठती लपटे रात 11 बजे बसंल हैंडलूम की दूसरी मंजिल पर लगी आग -आतिशबाजी से टॉवर पर लगे होर्डिंग भी जले, दमकालों ने पाया काबू

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) बीती रात छोटा सराफा में बसंल हैंडलूम की की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। आगजनी से पहले मुख्यमंत्री का रोड़ शो मौके से गुजरा था। रात में हुई आगजनी से पहले देर शाम टॉवर चौक की ऊपरी मंजिल पर भी आतिशबाजी से होर्डिंग में आग लगी थी। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृहनगर आगमन हुआ था। शाम को दशहरा मैदान से उनका रोड़ शो शुरू हुआ, जो रात 11 बजे गोपाल मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान शहरवासियों ने जमकर आतिशबाजी की। देर शाम टॉवर चौक पर हो रही आतिशबाजी के दौरान पटाखों की चिंगारी टॉवर पर लगे होर्डिंग में आग लग गई। धुआं उठता देख तत्काल मौके पर फायर बिग्रेड की दमकल पहुंची और आग पर काबू पा लिया। टॉवर पर हुई आगजनी के बाद रात 11 बजे मुख्यमंत्री का काफिला गोपाल मंदिर पहुंचा उसके कुछ देर बाद ही छोटा सराफा में बसंल हैंडलूम शॉप की दूसरी मंजिल पर एकाएक भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि मुख्यमंत्री के स्वागत में पहुंचे लोग वहां से गुजर चुके थे जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 2 दमकले मौके पर पहुंच गई। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग कैसे लगी इसकी वजह सामने नहीं आ पाई थी। खाराकुआ पुलिस का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। दमकलकर्मियों को करना पड़ी मशक्कत बसंल हैंडलूम की दूसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने के लिये दमकल कर्मियों को मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग की सूचना पर 2 फायर फायटर तो पहुंच गई थी। इस दौरान काफी लोग भी एकत्रित हो गये थे। आग ऊंचाई पर थी और हैंडलूम की दुकान बंद होने पर ऊपर जाने का रास्ता नहीं था। दमकल कर्मियों ने फायर फायटर के ऊपर खड़े होकर पानी की तेज प्रेशर ऊंचाई पर फेंकना शुरू किया और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फ्रीगंज में बदमाशों ने उड़ाये पर्स-मोबाइलमुख्यमंत्री डॉ. यादव  के स्वागत में दशहरा मैदान से टॉवर चौक तक अपार जनसैलाब उमड़ा था। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शहरवासी और ग्रामीण तहसीलों से हजारों लोग पहुंचे थे। स्वागत-सत्कार की भीड़ में बदमाश भी पहुंच गये। इस दौरान कई लोगों के पर्स और मोबाइल चोरी होना सामने आया है। माधवनगर थाना क्षेत्र के दशहरा मैदान से टॉवर चौक तक करीब 20 से 30 लोगों के मोबाइल-पर्स चोरी हुए है। भाजपा कार्यकर्ता रवि सोलंकी का मोबाइल भी चोरी होना सामने आया है। कई लोगों ने माधवनगर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू की है।