ठगी का शिकार फल व्यापारी को लौटाई राशि

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) मिर्ची नाला क्षेत्र में रहने वाले सलमान राईन के साथ पपीता की गाड़ी मंगवाने के लिये ऑनलाइन एक व्यक्ति से संपर्क किया था। उक्त व्यक्ति ने 63 हजार 590 रूपये से भरी पपीता की गाड़ी भेजने का सौदा करते हुए क्यूआर कोड़ भेजकर 30 हजार रूपये ट्रांसफर करा लिये थे। 28 अक्टूबर को ुट्रांसफर की गई 30 हजार की राशि के एक माह बाद भी पपीता की गाड़ी नहीं पहुंची तो फल व्यापारी ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत 21 नवबंर को आईटी सेल को दर्ज कराई। आईटी सेल प्रभारी फाल्गुनी पाल ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बैंक अधिकारियों से संपर्क किया और ठगी गई 30 हजार की राशि को फल व्यापारी के खाते में ट्रांसफर करा दिया।