धार्मिक स्थलों से उतारे गये लाउड स्पीकर

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद डॉ. मोहन यादव ने अपनी पहली केबिनेट बैठक लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर निर्देश जारी किये थे और धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों को ध्वनि विस्तारक नियमों के अनुसार ही चलाने के आदेश जारी किये थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री के गृहनगर उज्जैन में गुरूवार को पुलिस थानों पर धर्मगुरूओं की बैठक आयोजित की गई और नियमों की जानकारी देकर लाउड स्पीकरों को हटाने के निर्देश जारी किये। शुक्रवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निकाल लिया गया। अब नियमानुसार दिन में 55 और रात में 45 डेसीबल पर ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जा सकेगा।