दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाने और समान प्रकृति के अपराधों को अंजाम देने के साथ साक्षियों को प्रभावित करने वाले बदमाशों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किये है। गृह मंत्रालय 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश की सभी थानों की पुलिस को बदमाशों की सूची तैयार कर जमानत निरस्त करने के आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत करने को कहा है। शुक्रवार को उज्जैन पुलिस ने 32 बदमाशों की जमानत निरस्त करने के आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किये है। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि आदतन बदमाशों की जमानत निरस्त करने के आवेदन धारा 437 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करने के लिये न्यायालय में प्रस्तुत किये है। गंभीर अपराध में शामिल अन्य बदमाशों की सूची भी तैयार की जा रही है, जिनके आवेदन भी न्यायालय में प्रस्तुत किये जाएगें। शुक्रवार को प्रस्तुत की गई सूची में जिले के सभी थाना क्षेत्र के बदमाश शामिल है।