कांग्रेस ने ईवीएम पर निशाना साधा

इंदौर । तीन राज्य में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. जिसके बाद अब कांग्रेस ने ईवीएम पर निशाना साधा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इधर लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने को लेकर इंदौर में गुरुवार को गीता भवन चौराहे स्थित डॉ आम्बेडकर प्रतिमा के सामने कांग्रेस काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया..कांग्रेस नेताओं ने इस प्रदर्शन के माध्यम से पूरे देश में ईवीएम मशीन से चुनाव कराए जाने को लेकर सवाल खड़े किए।

. .शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा का कहना है कि लोकतंत्र पर भरोसा कायम रहे, इसको लेकर बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए. जिस तरह के नतीजे हाल में आए हैं, उससे ईवीएम मशीन से भरोसा उठता दिखाई दे रहा है, इसी को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मौन प्रदर्शन किया गया है..कांग्रेसी नेताओं ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया और आरोप लगाया कि जब विश्व भर के देश ईवीएम से चुनाव नहीं करवाते है,तो हमें भी निष्पक्ष प्रक्रिया अपनानी चाहिए ।