ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

महिदपुर। ग्रामीण डाक सेवको की सात सूत्रीय मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई कई बार आंदोलन के बाद भी मांग पूरी नहीं होने से नाराज डाक सेवकों ने 12 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया हड़ताल की वजह से सभी ग्रामीण डाकघरो में ताले लटक गए अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर पूरे देश में ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी हड़ताल पर हैं ग्रामीण डाकघर पर ताले लगाकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल पर जाने से आरडी, एसबी, सुकन्या खाता, जीवन बीमा ,आदि सेवाओं में ब्रेक लग जाएगा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे डाक सेवकों ने अपनी मांगों में नियमित सिविल सेवक का दर्जा, चिकित्सा सुविधा, पदोन्नति एवं ग्रेजुएटी सहित सभी लाभ, 8 घंटे काम, पेंशन सहित सरकारी लाभ ,कमलेश चंद्र कमेटी की सभी सिफारिश को लागू करना ,आदि मुख्य मांगों को लेकर शांति प्रिय ढंग से हड़ताल पर बैठे रहे झारड़ा उप डाक घर के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक से सियाराम दास बैरागी, कैलाश दास,पल्लवी पोरवाल,बंटी बैरागी भूमिका जटिया , अनु सिवाच ,मनजीत हर्ष कुबेर , इकरार, मोनिक ,बलवंत सिंह चौहान, कन्हैया लाल, भगवती लाल शर्मा, हरभजन ,दीपक आदि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं
ब्यावरा। उपडाक घर के अधीन आने वाले सभी 12 ब्रांच पोस्ट आॅफिसो के ग्रामीण डाक सेवको ने घोषणा की, ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट आॅफिस के वे कर्मचारी जो गांव- गांव में घर-घर तक पोस्ट आॅफिस की सभी सेवाएं पहुंचाते हैं जीडीएस को केवल 4 घंटे के वेतन पर 8 से 10 घंटे का काम लिया जाता है जिसमें आईपीपीबी , आरबीआई आरपीएएलआई, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, सीएससी , आधार अपडेट स्टेशन का कार्य, गंगाजल बिक्री, एईपीएस आदि कार्य इंसेंटिव के बेस पर करवाया जाता है इन सभी कार्य को कार्यभार में शामिल नहीं किया जाता है और टारगेट के नाम पर मानसिक दबाव बनाया जाता है इन सभी मुद्दों को लेकर 12 दिसंबर से संपूर्ण भारत के ग्रामीण डाक सेवकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी । प्रमुख मांगो में कार्यकाल को बढ़ाकर 8 घंटा किया जाए और जो भी काम हमें इंसेंटिव के बेस पर कराया जा रहा है उसे कार्यभार में शामिल किया जाए और कमलेश चंद्र समिति की जो भी सिफारिशे है उनको लागू किया जाए।
छबिलाल दांगी शिवपाल जाट विजय चतुवेर्दी परसराम दांगी पुरषोत्तम शर्मा जयंतीसुवरूप दौलतराम राकेश शर्मा पंकज शर्मा विवेक शर्मा रोशनी शाक्यवार पूर्ति गुप्ता मेघा मीणा विजयलक्ष्मी दिलीप राजकुमार शामिल है