कोहरे में ढकी उज्जैन की सुबह, लोग गरम कपड़े पहनकर ही बाहर निकले  

दैनिक अवंतिका उज्जैन। उज्जैन में सोमवार की सुबह कोहरे से ढकी रही। यहां पिछले हफ्ते हुई मावठे की बारिश के बाद से ही मौसम ठंडा बना हुआ है। हालांकि बीच में बारिश तो नहीं हुई लेकिन ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही। सुबह तो सड़कों पर निकले वाहन चालक ही नजर नहीं आ रहे थे। धूप तो निकल ही नहीं रही है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले।8 दिसंबर तक यहीं स्थिति रहेगी, बारिश भी हो सकती है  आसमान में बादलों के कारण सूरज भी ढका रहा। इस कारण धूप नहीं निकली और ठंड का असर बरकरार रहा। उज्जैन की शासकीय जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने कहा कोहरा और बादल छाए रहने की स्थिति 8 दिसंबर तक बनी रहेगी। उत्तर की ओर से हवा चलने के बाद बादल छँटना शुरू होगें। इस दौरान हवा से ठंड भी तेज होगी। तीन-चार दिन में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना भी है। उज्जैन में रात का तापमान 19 व दिन में 23 डिग्री दर्ज  उज्जैन में सोमवार को रात का तापमान 19 डिग्री व दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता सुबह 89 प्रतिशत तो शाम को 82 प्रतिशत रही। वहीं सुबह 4 व शाम को 6 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली।