आगररोड पर गाय को बचाने में आयशर से टकराई कार -कोटा से महाकाल दर्शन करने आ रहे लोग घायल

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। आगररोड पर रविवार सुबह एक बार फिर सड़क दुर्घटना हो गई। कार को बचाने का प्रयास करते समय कार खड़ी आयशर से जा टकराई। कार में चार लोग सवार थे, दो गंभीर चोंट लगी है। हादसे के बाद मार्ग पर कुछ देर के लिये यातायात बाधित हो गया था। मौके पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटवाया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
राजस्थान के कोटा से दीपक पिता सीताराम वैष्णव अपने साथी परमजीत पिता आनंदीलाला, अक्षत और उसकी पत्नी पिंकी के साथ कार में सवार होकर महाकाल दर्शन करने के लिये रविवार सुबह उज्जैन आ रहे थे। आगररोड पर घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम नजरपुर में सुबह 6 बजे लगभग कोहरे के बीच से गुजरते समय सामने गाय आ गई। जिसे बचाने का प्रयास करने पर कार का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खड़ी आयशर में जा घुसी। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ड्रायविंग कर रहा दीपक वैष्णव और आगे सीट पर बैठा साथी परमजीत गंभीर घायल हो गये। हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी, दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कार में पीछे बैठे अक्षत और उसकी पत्नी पिंकी को मामूली चोंट लगी थी। जिन्होने बताया कि वह महाकाल दर्शन करने उज्जैन जा रहे थे। पुलिस ने मामले में बयान दर्ज कर जांच शुरू की है। विदित हो कि आगररोड पर पिछले कुछ दिनों से लगातार सड़क दुर्घटना होना सामने आ रहा है। कुछ दिन पहले डंपर ने बाइक सवार वृद्ध को कुचल दिया था। वहीं एक अन्य दुर्घटना में 2 की जान चली गई थी।