उज्जैन का स्पष्ट रूझान कमल को 5 ,हाथ को 2 विधानसभा क्षेत्र

उज्जैन। विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान में जनता जनार्दन ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की योजनाओं को सराहा है। लाडली बहना का उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिला और उनके सिर पर एक बार फिर ताज की तैयारी हो गई है। उज्जैन जिले की 07 विधानसभा क्षेत्र में से भाजपा का कमल 5 पर खिल गया है। वही तराना महिदपुर सीट कांग्रेस के खाते में गई है। इस प्रकार जिले में भाजपा ने प्रचंड जीत का इतिहास रच दिया है।

रविवार सुबह 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग महाविघालय में शुरू हुई मतगणना में जिले की 5 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी शुरूआत से ही आगे बने रहे। दो सीटों उज्जैन दक्षिण एवं तराना पर कांग्रेस ने बढत बनाई। जैसे जैसे मतगणना आगे बढती गई रूझान उजजैन दक्षिण में भी भाजपा के पक्ष में आते गया। इस प्रकार से जिले की सात में से 5 विधानसभा नागदा-खाचरौद,,घट्टिया,बडनगर,उज्जैन उत्तर,उज्जैन दक्षिण पर स्पष्ट रूझान भाजपा के पक्ष में सामने आ गए थे। तराना महिदपुर सीट पर कांग्रेस के पक्ष में शुरूआत हुई जो अंतिम दौर तक रही । मात्र तराना सीट पर ही कम मतों से रूझान कांग्रेस के पक्ष में बने रहे तो वही महिदपुर में भी काटे की तकार बिच चले मुकाबले में कॉंग्रेस ने अंत में जित हासिल की । उज्जैन दक्षिण में भी शुरूआती रूझान कांग्रेस के पक्ष में आया लेकिन यह रूझान बहुत देर तक नहीं बना रहा। जैसे जैसे चक्रवार मतगणना आगे बढी रूझान भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चला गया। जिसमें बढत का अंतर धीरे धीरे बढता ही जा रहा था आखिर में भाजपा ने यहाँ भी कांग्रेस प्रत्याशी को करारी शिकस्त देकर जित हासिल की ।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी