निगम की आर्थिक हालात नहीं ठीक..ठेकदारों को नहीं हो रहा भुगतान

इंदौर । नगर पालिका निगम की आर्थिक हालात ठीक नहीं है..निगम ठेकदारों को भुगतान नहीं कर पा रहा है,जिससे कई खोले जा चुके काम अधूरे पड़े है..आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण निगम ने ठेकदारों को दीपावली पर भी कुल राशि का महज एक प्रतिशत भुगतान किया था.ऐसी परिस्थिति के बीच नौ दिसंबर को लगने वाली लोक अदालत निगम के लिए राहत का संदेश लेकर आई है..लोक अदालत के बहाने निगम अपने खाली खजाने को राहत देने की तैयारी में है..इसके लिए विशेष योजना भी बनाई गई है.. ।

नौ दिसंबर को लगने वाली लोक अदालत में निगम अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा करना चाहता है,जिसके लिए समस्त एआरओ और बिल कलेक्टर को जवाबदारी दी गई है..निगम की टीम बड़े बकायादारों में साथ ही छोटे बकायादारों को भी तगादा करेगी,जबकि मोबाइल पर संदेश के जरिए भी लोगों को लोक अदालत में मिलने वाली विशेष छूट के बारे में जानकारी दी जाएगी..पिछली लोक अदालत में निगम को 36 करोड़ की राशि प्राप्त हुई थी,जबकि इस लोक अदालत में इस राशि को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे ।