इंदौर के फूटी कोठी चौराहे पर बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार का पुतला जलाया

इंदौर। बिहार सरकार ने हिंदू त्योहार महाशिवरात्रि,रामनवमी, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन,गुरुनानक जयंती,तीज, श्रावण का अंतिम सोमवार, अनंत चतुर्दशी भाईदूज जैसे त्योहारों पर पहले जो कि शासकीय अवकाश घोषित थे उन्हें अब समाप्त कर दिया और तो और 2 अक्टूबर गांधी जयंती और शास्त्री जयंती की छुट्टियां पर राष्ट्रीय अवकाश रहता है। उसे भी नीतीश कुमार सरकार ने समाप्त कर दिया है ।

इसकी बजाय मुस्लिम समाज के पर्व ईद,बकरा ईद और मोहर्रम की छुट्टियों को 3-3 दिन तक के लिए बढ़ाया गया है ।जिसके विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय बलाई महासभा के अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में इंदौर के फूटी कोठी चौराहे पर बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार का पुतला जलाया दहन किया गया।