इदौर से स्टंटबाजों की कार बरामद कर उज्जैन लाई पुलिस

दैनिक अवंतिका उज्जैन। सोशल मीडिया पर कार से स्टंट करते युवको का वीडियो वायरल हुआ था। यातायात पुलिस ने नबंर ट्रेस किया और बुधवार को इंदौर पहुंची, जहां से कार को बरामद किया गया और मालिक को पूछताछ के लिये उज्जैन लेकर आई। अब स्टंट करते युवको की तलाश शुरू की गई है।
यातायात थाना टीआई दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें मुनीनगर चौराहा से इंदौररोड की ओर कार क्रमांक एमपी 09 सीएम 9571 जाती दिखाई दे रही थी। कार में तीन से चार युवक सवार थे, जो चलती कार का गेट खोलकर स्टंटबाजी करते दिखाई दे रहे थे। युवक खुद की जान तो जोखिम में डाल रहे थे, मार्ग से गुजर रहे अन्य वाहन चालको के लिये भी खतरा बने हुए थे। वीडियो के आधार पर कार का नबंर ट्रेस करने के बाद जानकारी निकाली गई और एक टीम को इंदौर रवाना किया गया। जहां से कार को बरामद कर उसके मालिक निहालसिंह को पूछताछ के लिये उज्जैन लाया गया। कार मालिक ने बताया कि मंगलवार को उसका भाई रतनसिंह कुछ दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने कार से आया  था। वह कार में मौजूद नहीं था। भाई सेटिंग का काम करता है। टीआई परिहार के अनुसार कार को यातायात थाने पर खड़ा कर लिया गया है। निहालसिंह से उसके भाई और दोस्तों को थाने में पेश करने के निर्देश दिये गये है। जिनके आने पर कोर्ट चालान कर जुर्माना वसूला जाएगा। कार मालिक के भाई और उसके दोस्तों के नहीं आने पर कार को राजसात किया जा सकता है।