बुरहानपुर : प्रशासन ने कराई ड्रोन की रूटीन एक्टिविटी
बुरहानपुर। उंचाई से पानी की बॉटल और टियर गैस फेंककर जिला प्रशासन ने ड्रोन की रूटीन एक्टिविटी कराई। प्रशासन के बैड़े में 4 ड्रोन के अलावा एक अपडेटेड ड्रोन ऐसा भी शामिल है जो प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सहायता के लिए कारगर साबित हो सकता है। शनिवार दोपहर 1.30 बजे पुलिस ग्राउंड में कलेक्टर भव्या मित्तल की मौजूद में ड्रोन की रूटीन एक्टिविटी कराई गई। इसकी उपयोगिता से अवगत कराया गया।
जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को जिले में मौजूद 4 ड्रोन की रूटीन टेस्ट एक्टिविटी कराई गई। चारों ड्रोन चालू हालत में हैं। इसके साथ ही मेडिसीन, फ्रूट ड्राप करने वाला कस्टमाइज ड्रोन भी तैयार किया गया है। इसका वजन भी कम किया गया है। कलेक्टर भव्या मित्तल, एएसपी एएस कनेश की मौजूदगी में अपेडेटेड वर्जन में तैयार इस ड्रोन का भी टेस्ट किया गया। इसकी पेयलोड कैपिसिटी भी बढ़ गई है। ड्रोन से टियर गैस छोड़ने, 6 पानी की बॉटल छोड़ने की प्रोसेस की गई।