बैकुंठ चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद सिद्धवट घाट पर पितृ के लिए किया तर्पण

उज्जैन।   बैकुंठ चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद सिद्धवट घाट पर पितृ के लिए किया तर्पण। वी। ओ। बैकुंठ चतुर्दशी पर सिद्धवट घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा स्नान करने के बाद पितृ के नाम दर्पण किया गया सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा मसीपुरा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद घाट पर पितृ देवता के नाम तर्पण किया ।

तर्पण के बाद सिद्धवट पर दूध चढ़ाया वहीं पंडित ने चर्चा में बताया कि परंपरा अनुसार बैकुंठ चतुर्दशी पर पितरों के मोक्ष के लिए तर्पण किया जाता है आसपास से और दूर-दूर से श्रद्धालु आज सिद्धवट पर आते हैं नदी में स्नान करने के बाद पितृ के लिए पिंड दान किया जाता है उसके पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा सिद्ध वाट के दर्शन किए जाते हैं पंडित भाई मुकेश गुरु।