मचान टूटने से 40 फीट नीचे गिरे वृद्ध और युवक की मौत -बिलोटीपुरा में निर्माणाधीन मकान पर कर रहे थे प्लास्टर

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) बिलोटीपुरा में शनिवार दोपहर हादसा हो गया। 40 फीट की ऊंचाई पर मकान के टॉवर का प्लास्टर कर रहे वृद्ध और युवक मचान टूटने से नीचे आ गिरे। दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। जीवाजीगंज पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
जानसापुरा में रहने वाले नासिर पिता इस्माइल 50 वर्ष मिस्त्री का काम करते थे। वह ठेकेदार असलम के साथ बिलोटीपुरा में बन रहे मकान पर काम कर रहे थे। उन्होने हेल्पर के रूप में जानसपुरा के रहने वाले अजहरउद्दीन पिता कल्लू शाह 24 को अपने साथ रखा था। दोनों शनिवार दोपहर 12.30 बजे तीन मंजिला मकान के ऊपर बने टॉवर का मचान पर चढ़कर प्लास्टर कर रहे थे। उसी दौरान मचान की बल्ली टूट गई। दोनों करीब 40-45 फीट ऊंचाई से नीचे गिरे। बीच में सीढ़िया थी, जिससे टकराने पर उनके सिर और शरीर में अंदरूनी चोंट लगी। हादसे की खबर लगते ही परिजन बिलोटीपुरा पहुंच गये थे।  गंभीर घायल होने पर नासिर को निजी अस्पताल ले जाया गया। अजहरउद्दीन को जिला अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने अजहर को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही जीवाजीगंज पुलिस अस्पताल पहुंच गई थी। पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही थी तभी खबर आई कि निजी अस्पताल में भर्ती नासिर की मौत हो गई। जानसापुरा में रहने वाले मिस्त्री और हेल्पर की मौत होने का पता चलते ही समाजजनों के साथ रिश्तेदार और परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये थे। एसआई वेदप्रकाश साहू ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों के साथ निर्माणाधीन मकान का काम कर रहे अन्य मजदूरों के बयान दर्ज किये जाएगें। परिजनों के अनुसार अजहरउद्दीन की तीन साल पहले ही शादी हुई थी। वह परिवार को एकलौता पुत्र था। मकान सलीम भाई का बन रहा है।