पुलिस परिवार कल्याण योजना का हुआ सम्मेलन

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) पुलिस मुख्यालय की पहल पर शनिवार को पुलिस सामुदायिक भवन में “धृति” पुलिस परिवार कल्याण योजना सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें पुलिस परिवारों की महिलाओं और बेटियों के लिये स्वरोजगार से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान महिलाओं और बेटियों को उनके रूचिपूर्ण कार्य  जैसे सिलाई-कढ़ाई, बुनाई, पेटिंग, खाद्य समाग्री की प्रतिष्ठित संस्थानों और विद्वानों द्वारा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात उनके द्वारा बनाई गई सामग्री को मेलो या विशिष्ठ आयोजन में आउटलेट के माध्यम से विक्रय करने की जानकारी दी गई। पुलिस परिवार की महिलाओं और बेटियों को पुलिस विभाग से सहयोग दिये जाने की बात भी कहीं गई। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर स्वयं की बनाई सामग्री से लाभ अर्जित कर सकेगी। सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत राठौर, डीएसपी (लाइन) संतोष कोल, डीएसपी (यातायात) विक्रम कनपुरिया और रक्षित निरीक्षक रणजीतसिंह उपस्थित थे।