शहर की जनता आवारा श्वानों से परेशान । निगम आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देश पर निगम मुख्यालय के विशेष अभियान चलाया गया..

दैनिक अवन्तिका(इंदौर) में आवारा श्वानोंं के कारण निर्मित होने वाली समस्या कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है..आलम ये है कि शहर के कई इलाके ही नहीं,बल्कि निगम मुख्यालय का परिसर भी आवारा श्वानों से परेशान है..यही वजह रही कि निगम आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देश पर निगम मुख्यालय के विशेष अभियान चलाया गया..जिसके अंतर्गत मुख्यालय परिसर से आवारा श्वानों की धरपकड़ की गई..हालांकि इस मामले में आप खुद ही विचार कर सकते है कि आवारा श्वानों से शहर को मुक्ति दिलाने के दावे करने वाले नगर निगम का खुद का मुख्यालय इसी समस्या से ग्रसित है,यानी दीया तले अंधेरे के हालात यहां साफ तौर पर दिखाई दे रहे है..वहीं शहर भर के कई क्षेत्रों में भी आवारा श्वानों का आतंक है,जिस पर कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है..निगम आयुक्त हर्षिका सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने आप संबंधित क्षेत्र में अभियान चलाया जाता है ।