बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव

मनावर  नगर के समीप कुराड़ाखाल स्थित श्री खाटू श्याम बैकुंठ धाम मंदिर में बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव एवं मैया तुलसी व भगवान शालिग्राम का विवाह पर्व धूमधाम से मनाया गया।सुबह से ही बड़ी संख्या में श्याम भक्तों का तांता लगा हुआ था।प्रातः 7:00 बजे खाटू धाम से लाई गई दिव्य, पावन ज्योत से मंदिर की ज्योत प्रज्वलित की गई। आरती के पश्चात भगवान खाटू श्याम को 56 भोग लगाया गया। पंडित कपिल शास्त्री व श्री मोहनदास जी महाराज के मार्गदर्शन में दोपहर 1:00 ग्राम कुराड़ाखाल से भगवान शालिग्राम जी की बारात ने मंदिर की ओर प्रस्थान किया।

भगवान शालिग्राम और बाबा श्याम शाही बग्घी पर विराजित थे। हजारों श्याम भक्त और बड़ी संख्या में महिलाएं ढोल डीजे और बैंड पर नाचते और बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। बारात में ऊंट, घोड़े आदि आकर्षण का केंद्र थे। करीब 3:00 बजे बारात मंदिर परिसर में पहुंची ।जहां वैदिक रीति रिवाज व मंत्रोच्चार के साथ पंडित कपिल शास्त्री ने मैया तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह संपन्न कराया। महाआरती के पश्चात महाप्रसादी व फरियाली खिचड़ी का वितरण किया गया। पुष्प वर्षा के पश्चात श्याम भक्तों ने जमकर रंग बिरंगी आकर्षक आतिशबाजी की । कार्यक्रम में मनावर ,कुराड़ाखाल सहित गंधवानी , बाकानेर, सिंघाना एवम् आसपास व दूरदराज के श्याम भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए। उक्त जानकारी श्याम भक्त विश्वदीप मिश्रा और राजा पाठक ने दी ।

रिपोर्ट कोशिक पंडित