राशन कालाबाजारी पर खाद्य विभाग की कार्रवाई….बड़ी मात्रा में पीडीएस का चावल बरामद किया

इंदौर  । सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मिलने वाले सरकारी राशन में कालाबाजारी और अवैध खरीदी-बिक्री के मामले में इंदौर के जिला प्रशासन और खाद्य विभाग ने छापा मार कार्रवाई की है..

ये कार्रवाई शहर के हंसदास मठ के समीप की गई..जहां गोदाम सहित एक अन्य स्थान से बड़ी मात्रा में पीडीएस का चावल बरामद किया गया.. खाद्य विभाग के वरिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दिलीप मनवारे ने बताया कि प्राथमिक कार्रवाई में ऑटो में पीडीएस चावल और इसके हंसदास मठ के समीप के गोदाम से बड़ी मात्रा में पीडीएस के चावल बरामद किए गए है..ये गोदाम राम प्रसाद गुप्ता नामक व्यक्ति का है,जिसने हाल ही में ये गोदाम किराए पर लिया था..अब इस मामले में विभाग अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहा है ।