उज्जैन में संत भी चुनाव मैदान में अवधेशपुरी निर्दलीय लड़ेंगे भाजपा से जुड़े है, 28 को नामांकन भरने की घोषणा, दक्षिण से लड़ेंगे

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) उज्जैन से अब संत भी चुनाव मैदान में उतरते नजर आ रहे हैं। संत अवधेश पुरी महाराज ने बुधवार को विधानसभा का चुनाव निर्दलीय लड़ने की बात कही है। संत भाजपा से जुड़े हैं और 28 अक्टूबर को नामांकन भरने की घोषणा की है। यदि संत चुनाव लड़ते हैं तो धार्मिक नगरी में चुनाव मैदान में संत-महंत भी प्रचार करते नजर आएगे। संत अवधेश पुरी महाराज शुरू से भाजपा के समर्थक रहे हैं। पार्टी से उन्होंने टिकट भी मांगा था। जब टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। महाराज ने चुनाव लड़ने की बुधवार को पत्रकारों के समक्ष इच्छा जताई और कहा कि 28 अक्टूबर को अपना नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरेंगे। बीजेपी पर आरोप, सिंहस्थ व महाकाल में काम नहीं संत ने आरोप लगाया वे लगातार बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं लेकिन सिंहस्थ भूमि के अतिक्रमण नहीं हटे, महाकाल मंदिर में निशुल्क दर्शन नहीं हो रहे। शहर में और भी समस्याएं है। इसलिए उन्होंने अब स्वयं चुनाव लड़ने का फैसला लिया। अभी उन्होंने उज्जैन दक्षिण से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ने की बात कही है। उत्तर से भी किसी संत के लड़ने के संकेत दिए है।