विदिशा और गुना सीट पर फंसा पेंच, उलझ गया भाजपा आलाकमान
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने सारे प्रत्याशी तो घोषित कर दिए लेकिन दो सीट विदिशा और गुना पर भाजपा प्रत्याशियों के नाम पर पेंच फंस गया है। सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि प्रदेश में भाजपा ने 228 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, लेकिन इन दो सीटों को क्यों होल्ड रखा है?
विदिशा में भाजपा और संघ का दखल तो गुना में सिंधिया का वीटो पावर
दरअसल, ये दो सीटें भाजपा के लिए अहम बन गई हैं। समझा जा रहा है कि आज विदिशा और गुना सीट पर प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं विदिशा में पिछले चुनाव में प्रत्याशी रहे और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन तथा मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघव जी की बेटी ज्योति शाह का नाम प्रमुख दावेदारों में है ज्योति भी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष है इसके अलावा भी यहां तीन नाम और ऐसे हैं जिन पर कहीं संघ तो कहीं सरकार तो कहीं भाजपा के बड़े नेताओं का दबाव है वैसे माना जा रहा है कि मुकेश टंडन या ज्योति शाह में से किसी एक नाम पर आज मोहर लग जाएगी। गुना सीट पर गोपीलाल जाटव वर्तमान विधायक हैं। वहीं, पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य की दावेदारी भी मजबूत है। नाम तो और भी हैं लेकिन यहां पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीटो पावर काम करेगा। सिंधिया जिस नाम पर उंगली रख देंगे वहीं भाजपा का प्रत्याशी होगा।