लापता नाबलिग की तलाश में आये परिजनों के साथ मारपीट -दुर्लभ गैंग का बताया जा रहा युवक, इंदौर पुलिस आयेगी

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) 6 दिनों से लापता नाबालिग की तलाश में उज्जैन आये परिजनों के साथ नाबालिग को बहला-फुसलाकर लाने वाले युवक के परिजनों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने परिजनों की बात नहीं सुनी, इंदौर लौटे परिजनों ने एमआईजी थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। अब इंदौर पुलिस उज्जैन आ सकती है। इंदौर के चिमनबाग में रहने वाली कक्षा 8 वीं की छात्रा 6 दिन पहले लापता हो गई थी। परिजन एमआईजी थाने पहुंचे थे, पुलिस ने उन्हे पहले आसपास तलाश करने को कहा। परिजन नाबालिग की तलाश में लगे थी, जानकारी मिली कि नाबालिग के रिश्तेदार उज्जैन के नानाखेड़ा क्षेत्र स्थित आनंदनगर में रहते है। डेढ़ माह पहले नाबालिग कार्यक्रम में आई थी, उसी दौरान क्षेत्र के रहने वाले युवक ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया था, वहीं नाबालिग को बहला-फुसलाकर लाया है। परिजन उज्जैन पहुंचे और आनंदनगर में रहने वाले अक्षय नामक युवक के परिवार से चर्चा की। पहले तो नाबालिग के होने की बात सामने आई। जब परिजनों ने नाबालिग को ले जाने की बात कहीं तो उसके साथ मारपीट कर दी। परिजन समीप नानाखेड़ा थाने पहुंचे, जहां से उन्हे मामला इंदौर से जुड़ा होने पर रवाना कर दिया गया। शुक्रवार शाम परिजनों ने एमआईजी थाने पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम बताया है। अब इंदौर पुलिस नाबालिग की तलाश में आयेगी। बताया जा रहा है कि नाबालिग को अपने साथ भगाकर लाने वाला कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप गैंग का सदस्य है। परिजनों ने फोन पर चर्चा के दौरान बताया कि नाबालिग के पिता का का निधन हो चुका है। वह मां के साथ रहती है। 6 दिनों से मां अकेली परेशान थी। जानकारी लगने पर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई  गई है।