बाइक पर आये 2 बदमाशों ने आटो चालक को किया अगवा -15 सौ रूपये छीनने के बाद पानबिहार में छोड़ कर भागे

दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) दिनदहाड़े 2 बदमाशों द्वारा आटो चालक को अगवा कर लिया गया। बदमाश चालक को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गये और सूनसान रास्ते पर 15 सौ रूपये छीनने के बाद छोड़कर भाग निकले। चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की है। भैरवगढ़ थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया कि बुधवार शाम चिंतामण नगर में रहने वाले राहुल पिता बालमुकुंद जाटव थाने आया था और शिकायत दर्ज कराई कि वह आटो चलता है। दोपहर में ग्राम रलायता भोजा पथरी वाली माताजी के यहां सवारी लेकर गया था। रास्ते में कालियादेह-उन्हेल मार्ग पर उसे चाकू दिखाकर बाइक पर आये बदमाश जावेद पिता युसुफ अली गांधीनगर और भोला निवासी फाजलपुरा ने रोक लिया। दोनों रेलवे स्टेशन से पथरी माता मंदिर तक आने के एवज में 200 रूपये हफ्ता मांग रहे थे। मना करने पर उन्होने मारपीट की और बाइक पर बैठाकर पानबिहार तक ले गये। जहां सूनसान रास्ते पर मारपीट की और 15 सौ रूपये छिनकर भाग निकले। बमुश्किल वहां से लौटा हूं। थाना प्रभारी गोयल के अनुसार मामले की तस्दीक करने के बाद दोनों बदमाशों के खिलाफ धारा 365, 327, 190, 323, 34 का प्रकरण दर्ज किया गया है। एक टीम बदमाशों की तलाश में लगी है। गुरूवार शाम तक बदमाश गिरफ्त से दूर थे, जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। आटो चालक बोले हर दिन मांगते है रूपये रेलवे स्टेशन से आटो चलाने वाले चालको को बदमाशों द्वारा राहुल को अगवा करने की खबर मिली तो एकत्रित हो गये। चालको ने बताया कि दोनों बदमाशों ने 10 से 12 लोगों की  गैंग बना रखी है। आये दिन बदमाशों द्वारा रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर जाने वालों से 100 से 200 रूपये मांगते है। रूपये नहीं देने पर मारपीट की जाती है। वही रात में आटो जला दी जाती है। बदमाशों की शिकायत जीआरपी, देवासगेट, महाकाल थाने के साथ एसपी कार्यालय में भी कर चुके है। लेकिन बदमाशों की गतिविधियां कम नहीं हो रही है। 8 माह से नहीं चला पा रहा था आटो आटो चालक सलमान ने बताया कि उसके साथ भी बदमाशों ने पूर्व में रूपयों को लेकर मारपीट की थी। रूपये नहीं देने पर वह 8 माह से रेलवे स्टेशन से आटो नहीं चला पा रहा था। बदमाशों की शिकायत भी की, लेकिन सख्त कार्रवाई नहीं होने पर बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। बताया यह भी जा रहा है कि बदमाश कुख्यात हिस्ट्रीशिटर छैनू की गैंग से जुड़े हुए है।