25 किमी पैदल चलकर मां बगलामुखी को अर्पित की 51 मीटर लंबी चुनर

सुसनेर। नवरात्र की पंचमी पर गुरुवार को पंडित जगदीशानंद जोशी के सान्निाध्य में शीतला माता सेवा समिति द्वारा मेला ग्राउंड स्थित शीतला माता मंदिर से मां बगलामुखी को अर्पित करने चुनर यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया के द्वारा विशेष पूजा कर महाआरती की गई.।

नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया ने महाआरती कर की शुरुआत

यात्रा नगर सहित कई ग्रामों में भ्रमण करते हुए नलखेडा स्थित विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बगलामुखी मंदिर पहुंची। यहां भक्तों ने 25 किमी की पैदल पद यात्रा पूरी कर मां बगलामुखी को 51 मीटर की चुनर चढ़ाई। भजनों पर नाचते गाते, नंगे पैर माता की भक्ति करते हुएं और हाथों में आस्था की चुनर थामकर जब श्रद्धालु नलखेडा के लिए निकले तो पूरा शहर भक्तिमय हो गया। देर शाम को चुनर मां बगलामुखी को अर्पित की गई।

रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया