दिगम्बर जैन मंदिर मे आज शनि अमावस्या के अवसर पर नव देवता की पूजन

 मनावर। धार जिले के मनावर में 1008 महावीर जिनालय दिगम्बर जैन मंदिर मे आज शनि अमावस्या के अवसर पर नव देवता की पूजन के पश्चात शनिग्रह अधिष्ठाता अरिष्टनिवारक 20 वे तिर्थंकर मुनिसुव्रत नाथ विधान का विधिवत रूप से आयोजन किया गया । इसमें श्रद्धालुओ ने श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की कार्यक्रम के शुरुआत में मंगलाष्टक का पाठ पढकर जलशुद्धि की व विधान के चारो कोने पर कलश स्थापित किये । भगवान मुनिसुव्रत नाथ को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर अभिषेक शांतिधारा की गई । प्रथम अभिषेक व शांतिधारा का सौभाग्य राकेश गोधा व कमल पहाड़िया परिवार को प्राप्त हुआ।  श्री जी को उनकी मूल वेदी में विराजमान कर मुनिसुव्रत नाथ विधान का भव्य आयोजन किया गया ।

निकीता सोगानी,सलोनी सोगानी,टीना गोधा ,आकांशा जैन व संविधा बाकलीवाल द्वारा रंगोली के रंगों से सुसज्जित मुनिसुव्रत नाथ विधान के मांडने पर श्रद्धालुओं द्वारा 48 अर्घ्य समर्पित किये गए।  तदपश्चात शांति विसर्जन के माध्यम से राष्ट्र व विश्व कल्याण की कामना की आज सायंकाल 48 दीपको से भक्तामर जी का पाठ व महाआरती की जावेगी उक्त जानकारी देवेन्द्र “मुन्ना “जैन द्वारा दी गई ।

रिपोर्ट कौशिक पंडित