सुरासा में जमीन को लेकर आंजना परिवार में हुआ संघर्ष -कोर्ट पेशी से पहले पहुंचे अस्पताल, हवाई फायर का आरोप

उज्जैन। आंजना परिवार में मेनरोड की जमीन को लेकर बुधवार सुबह संघर्ष हो गया। परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे पर हमला किया। देखते-देखते ही चाकू, पत्थर, बंदूक तक निकल आई। संघर्ष में महिलाएं भी घायल हुई है। मामला थाने पहुंचने पर भी तनातनी बनी रही। पुलिस ने संघर्ष में घायलों को अलग-अलग उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज किया।
आगर रोड पर आंजना परिवार की 0.014 रकबा जमीन मेन रोड पर है। जिसको लेकर परिवार में कुछ महिनों से विवाद चला आ रहा है। परिवार के एक पक्ष ने कलेक्टर और एसडीएम कोर्ट में शिकायत तक की है। जमीन पर मानसिंह आंजना अपना हक जता रहा है, वहीं भाई कमलसिंह, बाबूलाल, लालसिंह, केसरसिंह का कहना है कि जमीन सभी के हिस्से की है। मानसिंह का कहना है कि फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन को भाईयों ने अपना नाम कर लिया है। मामला एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है, जिसकी बुधवार को तारीख पेशी थी। इससे पहले वह परिवार के साथ गांव में गमी के कार्यक्रम में शामिल होने गये थे, उसी दौरान भाईयों ने 10-11 साथियों के साथ हमला कर दिया। चाकू, पत्थर से मारा गया और बंदूक दिखाई गई। वहीं दूसरे पक्ष से केसरसिंह आंजना ने बताया कि  वह पेशी पर जाने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान मानसिंह के पुत्रों संजय, भगवानसिंह से परिवार के साथ मिलकर हमला कर दिया। घटनाक्रम में दोनो ओर से महिला-पुरूष सहित 8 से 10 लोग घायल हो गये थे। दोनों पक्ष लहूलुहान हालत में शिकायत दर्ज कराने के लिये चिमनगंज थाने पहुंचे। वहां भी दोनों पक्ष में तनातनी की स्थिति बन गई। केसरसिंह के पक्ष का कहना था कि 12 बोर की बंदूक से फायर किया गया है। टीआई आनंद तिवारी ने बताया कि घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। कुछ उपचार के लिये भर्ती हुए है। एक पक्ष की ओर से भगवानसिंह की शिकायत पर और दूसरे पक्ष से अजयसिंह आंजना की शिकायत पर क्रास प्रकरण दर्ज किया है। एक ओर से 4, दूसरी और से 11 आरोपी होना सामने आये है। घटनास्थल से तीन टुकड़ों में टूटी हुई बंदूक मिली है। मामले की जांच की जा रही है। फायर होने की जानकारी सामने नहीं आई है। बंदूक मानसिंह आंजना की लायसेंसी होना बताई जा रही है।