खाचरौद : राज्य स्तरीय कुश्ती में खाचरौद के बालक-बालिका पहलवानों ने जीते मेडल

खाचरौद ।  पांच दिवसीय शालेय क्रीड़ा कुश्ती प्रतियोगिता जिला विदिशा शमशाहबाद में संपन्न हुई जिसमें कुश्ती प्रशिक्षक डाक्टर श्यामसिंह चंद्रावत के नि:शुल्क एवं सफल प्रशिक्षण से पवन पुत्र व्यायामशाला की बालिका पहलवान 65 किलो वर्ग में निकिता वरवाणिया तथा 58 किलो वर्ग में पहलवान अनुष्का उपाध्याय दोनों बालिका पहलवानों ने कांस्य पदक जीता तथा पायल राठोर और आर्या बूंदीवाल को सहभागिता प्रमाण-पत्र मिला। बालक वर्ग में 110 किलो में अरहम जैन पहलवान ने जबलपुर के पहलवान को हराकर सिल्वर मेडल जीता। खाचरौद नगर में पुरुष वर्ग की कुश्ती में पहली बार कोई रजत पदक लाकर इतिहास बनाया। बालक:बालिका पहलवानों की इस उपलब्धि पर पवन पुत्र व्यायामशाला के अध्यक्ष राकेश राठौड़, सचिव प्रकाश राठौड़, विनोद मालवी ओमवीर सिंह भदौरिया, ए.जी.पी. रजनीश उपाध्याय, कैलाश वरवानिया, पप्पू मोदी, धन्नालाल चौधरी, राजेंद्र जैन, मॉडल स्कूल के प्राचार्य घनश्याम नागर, प्राचार्य राकेश यादव, वैभव बुपकिया, थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार तथा एसडीओपी पुष्पा प्रजापति ने राज्य स्तर पर मेडल लाने वाले इन तीनों पहलवानों को बधाई देकर शुभकामनाएं दी।