इंदौर जिले में हर दूसरा बच्चा एनीमिया से ग्रस्त

इंदौर ।  हाल ही में संपन्न दस्तक अभियान में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। जिले में लगभग हर दूसरा बच्चा एनीमिया से ग्रस्त पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 4.2 लाख से अधिक बच्चों की जांच की थी, जिनमें से 1.95 लाख से अधिक बच्चे एनीमिया से ग्रस्त पाए गए। अधिकारियों के लिए चिंता की बात यह है कि गंभीर रूप से एनीमिया ग्रस्त 437 बच्चे हैं, जिन्हें इलाज और देखभाल के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया था। इसी तरह जिले में 1963 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित पाए गए, जिनमें 450 बच्चे चिकित्सकीय रूप से गंभीर पाए गए। आठ सितंबर को संपन्न हुए दस्तक अभियान के आंकड़ों से पता चलता है कि 1.95 लाख बच्चों में से 1.01 लाख बच्चे हल्के एनीमिया वाले थे, जबकि 94978 बच्चे मध्यम एनीमिया वाले पाए गए। हालांकि अधिकारी लक्षित बच्चों में से 92 प्रतिशत बच्चों की स्क्रीनिंग कर सके हैं।