बड़वानी : स्टार्ट अप शुरू करने पर होगा व्याख्यान

बड़वानी । शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल के माध्यम से 21 सितम्बर, 2023 को स्टार्ट अप कैसे शुरू करें विषय पर वर्चुअल व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इसका प्रसारण प्रात: 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक महाविद्यालय के वर्चुअल क्लास रूम (अपर हॉल) में होगा। यह व्याख्यान श्री आदित्य व्यास, आईआईटीआई दृष्टि, सीपीएम फाउंडेशन, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इन्दौर द्वारा दिया जाएगा। इसमें यह बताया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति कोई स्टार्ट अप कैसे प्रारंभ कर सकता है? स्टार्ट अप के मार्ग में क्या समस्याएं आती हैं? इन समस्याओं का समाधान कैसे किया जा सकता है? व्याख्यान का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित समय पर महाविद्यालय में उपस्थित होवें।