भोजनशाला में नि:शुल्क भोजन , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकार्पण करेंगे।

उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में हाईटेक अन्न क्षेत्र तैयार किया गया है। दिखने में यह किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। 50 हजार वर्गफीट में बने विशाल अन्नक्षेत्र की लागत 27 करोड़ रुपए है। दो मंजिला भवन में दिनभर में एक लाख लोग भोजन कर सकेंगे। फिलहाल यह वस्थाव्य नि:शुल्क रहेगी। खास बात है कि इसमें सब्जी काटने से लेकर खाना बनाने और बर्तन धोने तक सभी काम मशीनों से होगा। यानी ये पूरी तरह ऑटोमैटिक होगा। अहमदाबाद और चेन्नई से हाईटेक मशीनें मंगवाई गई हैं। नए भवन में एक साथ करीब 8 से 9 हजार श्रद्धालु भोजन कर सकेंगे। दावा है कि ये देश का सबसे बड़ा और हाईटेक अन्न क्षेत्र है। 22 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस भोजनशाला का लोकार्पण करेंगे।