ब्यावरा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

ब्यावरा ।  ब्यावरा शहर में आगामी त्योहार डोल ग्यारस और अनंत चतुर्थदर्शी का चल समारोह आदि त्यौहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु कुशल संचालन एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिटी पुलिस थाना ब्यावरा में एसडीम श्रीमती मोहिनी शर्मा की अध्यक्षता में सायं 5 बजे शांति समिति की बैठक का आयोजित की गई। उक्त बैठक में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पानी बिजली सड़क यातायात आदि की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika