पर्युषण पर्व पर तपोभूमि में लगेगा श्रावक संस्कार शिविर

उज्जैन ।  श्री महावीर तपोभूमि पर तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है।
श्रावक संस्कार शिविर यानि एक ऐसा शिविर जिसमें हमें अपने श्रावक के संस्कारों को समारोपित करने का सौभाग्य मिलेगा। पर्यूषण पर्व को बड़े पवित्र दिनों के रूप में जाना जाता है और इन दिनों सब के हृदय में अतिरिक्त विशुद्धि का भाव भी होता है, तो उसका लाभ उठाते हुए पर्यूषण के दिनों में सब लोग कुछ विशिष्ट धर्म आराधना करें और अपने जीवन को चार्ज कर सकें, इस मनोभाव से श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन ब्रह्म. ब. डॉ. प्रभा दीदी के सानिध्य में तपोभूमि उज्जैन पर किया जा रहा है। जानकारी देते हुए समाज सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि शिविर की शुरूआत 19 सितंबर 28 सितंबर 2023 तक आयोजित होगा । यहां दसलक्षण पर्व पर उत्तम क्षमा दिवस, उत्तम आर्जव दिवस, उत्तम मार्दव दिवस, उत्तम सत्य दिवस, उत्तम सोच दिवस, उत्तम संयम दिवस, उत्तम तप दिवस, उत्तम त्याग दिवस, उत्तम आकिंचन दिवस और उत्तम ब्रह्मचर्य दिवस बनाया जाएगा जिसमें सभी धर्म की पूजा के साथ-साथ सभी धर्म पर आधारित प्रवचन होंगे।