चोरी के आरोपियों की तलाश में कोटा पहुंची पुलिस टीम -अलखधाम नगर में हुई थी दिनदहाड़े वारदात

उज्जैन। अलखधाम नगर में हुई लाखों की चोरी के मामले में आरोपियों का सुराग मिल चुका है। जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की टीम कोटा पहुंची है। संभावना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के अलखधाम नगर में सांई मंदिर से कुछ दूरी रहने वाले दवा कारोबारी राजकुमार बोबल को मकान बना हुआ है। 10 सितंबर रविवार को दोपहर में परिवार इंदौर गया था। शाम को पड़ोस में रहने वाले परिवार ने मकान का ताला और दरवाजा खुला देख बोबल परिवार को सूचना दी थी। परिवार ने रिश्तेदारों को घर भेजा और इंदौर से लौटकर आये। दिनदहाड़े लाखों की चोरी होने का पता चलने पर  टीआई विवेक कनोडिया मौके पर पहुंच गये थे। जांच के लिये फिगंर पिं्रट एक्सपर्ट और खोजी डॉग को बुलाया गया। आसपस लगे कैमरों के फुटेज देखे गये। पंाच दिनों की जांच के बाद पुलिस को चोरी करने वाले आरोपियों का सुराग मिल चुका है। जिनकी गिरफ्तारी के लिये एक टीम कोटा रवाना की गई है। सूत्रों की माने तो बदमाशों को ट्रेस कर लिया गया है। जल्द गिरफ्त में होगें। जिन्हे उज्जैन लाने के बाद एक-दो दिन में खुलासा किया जाएगा। विदित हो कि चोरी के बाद सामने आया था कि बदमाशों ने 7 लाख रूपये नगद और 3 से 4 लाख के आभूषण चोरी किये है। पुलिस ने बोबल परिवार के शुभम बोबल की शिकायत पर शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।