मंडी अधिकारी की चूक से कृषि मंडी के गेट के बाहर किसानों ने लगाया जाम

पिपलियामंडी ।  15 सितंबर शुक्रवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी के गेट के बाहर मनासा मार्ग पर किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठे गये ।किसानो से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी 11 दिनों से बंद थी शुक्रवार को चालू करने की सूचना थी। लेकिन शुक्रवार को भी बंद मंडी होने कारण आक्रोशित किसान मंडी गेट के बाहर जाम लगाकर बैठ गये।
ऐसी जानकारी मिली है कि व्यापारियों ने संगठन के माध्यम से मंडी बंद रखने का आवेदन दिया था। लेकिन मंडी प्रशासन में किसी अन्य छुटपुट व्यापारियों की बैठक करके लिखवा कर ले लिया की मंडी में नीलामी शुरू करदी। लेकिन इसके बावजूद भी मंडी में नीलामी शुरू नहीं हुई। क्यों कि संगठन के लेटर पैड पर पुन: मंडी चालू करने का आवेदन नहीं दिया गया, जिस संगठन ने बंद का आह्वान किया था। वो निलामी में नहीं गए । जब निलामी नहीं होने से मंडी के बाहर किसानों का हंगामा हुआ तो पुलिस प्रशासन राजस्व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे स्थिति का जायजा लिया। बाद में यह निर्णय हुआ कि जिन व्यापारियों ने बंद का आह्वान किया था, पुन: व्यापारियों के द्वारा लिखित में दिया गया तब जाकर के शुक्रवार को दोपहर बाद मंडी चालू हुई।