बाबा रामदेवजी के जन्मोत्सव पर 17 सितंबर को निकलेगा मेवाड़ा भांबी समाज का चल समारोह

उज्जैन ।  मेवाड़ा भांबी समाज द्वारा परंपरानुसार बाबा रामदेवजी के जन्मोत्सव पर इस वर्ष भी 17 सितम्बर रविवार को सायं 4 बजे बाबा रामदेव मंदिर, कतिया बाखल, महाकाल मैदान से ध्वज पूजन कर चल समारोह निकाला जायेगा। जो पटनी बाजार होते हुए गोपाल मंदिर, छत्री चौक होते हुए पुन: बाबा रामदेवजी मंदिर पहुंचेगा जहां महाआरती की जावेगी। पश्चात सायं 7 बजे यादव धर्मशाला में भण्डारा प्रसादी का आयोजन होगा।
संरक्षक देवनारायण जयपाल अध्यक्ष मोहन मेवाड़ा, उपाध्यक्ष रामप्रसाद गोयल ओमप्रसाद जोधावत, सचिव इन्दर सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष प्रवीण मेघवाल, सह सचिव हरिसिंह परिहार, मोहन जयपाल, प्रचार मंत्री प्रकाश कुरवाड़िया, प्रवक्ता तिलक कुरवाडिया, संगठन मंत्री दशरथ जोधावत, महामंत्री बद्रीलाल हेरा, कार्यकारिणी सदस्य कमल पंवार, संतोष रजोरिया, ललित बगेडिया, मनसिंह झण्डेल, सतीश मेघवाल, मोहनलाल खण्डेला, रतनलाल जावल, राधेश्याम नागोरिया, पवन बल, विक्की मादावात नरेन्द्र पाटवाल, रामपाल मादावत, राकेश कटारिया, मुकेश डीवाल, जितेन्द्र परमार, मोहनलाल चौहान, गोपाल पहाडिया, पवन थानवाल, मनसिंह बगेडिया, हरिओम मादावत, पप्पु सिसौदिया, रोहित परिहार, रमेश भुराटा ने समस्त समाजजनों से अनुरोध किया है कि आयोजन में सभी समाजजन सपरिवार पधारकर कार्यक्रम को सफल बनावे। अध्यक्ष मोहन मेवाड़ा ने बताया कि 24 सितम्बर रविवार को तेजा दशमी पर आरती पूजन दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा वहीं महाआरती शाम 7 बजे होगी।

Author: site editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *