धुंआ देख यात्रियों को कोच से बाहर निकाला, फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई

दाहोद-आणंद मेमू ट्रेन में जैकोट स्टेशन पर हादसा टला, सभी यात्री सुरक्षित

दैनिक अवन्तिका उज्जैन
शुक्रवार को पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के अंतर्गत गाड़ी संख्या 09350 दाहोद आनंद मेमू स्पेशल ट्रेन का जैकोट आगमन के पश्चात लगभग 11.45 बजे गार्ड ने कंपार्टमेंट के नीचे धुंआ देखा गया था। देखते ही प्रभावित कोच के समस्त यात्रियों को उतार कर अगले कोच में शिफ्ट कर दिया गया तथा कंट्रोल को सूचित किया। जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना ने बताया कि लगभग दोपहर 12.30 बजे फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तथा 12.45 बजे तक आग को बुझा दिया गया। इस घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। ट्रेन का जैकोट स्टेशन से 13.14 बजे प्रस्थान हो गया। इस घटना को रेलवे ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिये हैं।मामले में रेलवे प्रशासन जांच करेगा।

पश्चिम रेलवे का स्वच्छता पखवाड़ा
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 16 सितम्बर, 2023 से 02 अक्टूबर, 2023 तक स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए इस वर्ष भी स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ स्वच्छता शपथ के साथ किया गया जिसमें मंडल कार्यालय रतलाम में मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त रतलाम मंडल के रतलाम, उज्जैन, इंदौर, नीमच, मंदसौर, चित्तौड़गढ़, नागदा, दाहोद, देवास सहित सभी स्टेशनों, कार्यालयों एवं कार्यशालाओं, रेलवे चिकित्सालय, स्वास्थ्य यूनिटों में स्वच्छता शपथ लिया गया। इस स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा उस दिन उससे संबंधित क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रतिदिन अलग-अलग दिवस के रूप में मनया जाएगा जिसमें स्वच्छ जागरूकता, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ ट्रैक, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ डिपो/यार्ड/शेड/ रेलवे संस्थान/स्कूल, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ नीर, स्वच्छ पैंट्रीकार/कैंटिन, नो प्लास्टिक, स्वच्छ प्रतियोगिता इत्यादि के रूप में मनाया जाएगा।

Author: site editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *