मोदी बीना में बोले- गांधीजी के आखिरी शब्द थे हे राम… वे जीवन भर सनातन के पक्ष में रहे

 

… और घमंडिया गठबंधन समाप्त करना चाहता है उसी सनातन को

6 माह में छठी बार मप्र आए प्रधानमंत्री ने बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ के पेट्रो केमिकल प्लांट की रखी आधारशिला

बीना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सागर के बीना में बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पेट्रो केमिकल प्लांट की आधारशिला रखी। रिफाइनरी से 3 किलोमीटर दूर हड़कलखाती गांव में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘घमंडिया गठबंधन सनातन को समाप्त करना चाह रहा है। गांधी जी के आखिरी शब्द थे- हे राम…। वे जीवन भर सनातन के पक्ष मे रहे।
सभास्थल से ही मोदी ने 1800 करोड़ रुपए के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का वर्चुअली शिलान्यास किया। इनमें नर्मदापुरम के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क-3 व 4 इंदौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम और 6 इंडस्ट्रियल पार्क (नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर-मालवा और मक्सी) शामिल हैं।
यह प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश में 6 महीने में छठा दौरा है। इससे पहले 12 अगस्त को उन्होंने सागर आकर संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी थी।
बीना रिफाइनरी से 3 किलोमीटर दूर हड़कलखाती गांव तक मोदी खुले वाहन में पहुंचे। साथ में मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे।