विधिक साक्षरता के साथ कैडेट्स को बताई यातायात नियमों का पालन करने की नैतिक जिम्मेदारी

उज्जैन ।   सी.ए.टी.सी. कैम्प में विधिक एवं यातायात नियमों से संबंधित जानकारी कैडेट्स को कमांडिंग आफिसर कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी (सेना मेडल) के नेतृत्व में प्रदान की गई।
एनसीसी अधिकारी लेफटीनेंट चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि विषय विशेषज्ञ चन्द्रेश मण्डलोई जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय द्वारा विश्व साक्षरता दिवस के अंतर्गत विधिक साक्षरता सम्बंधित जानकारी विस्तार से कैडेट्स को प्रदान कर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले कैडेट्स को उपहार स्वरूप पेन प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। म.प्र. बटालियन एन.सी.सी. द्वारा निर्मला महाविद्यालय में आयोजित सी.ए.टी.सी. कैम्प में यातायात थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार द्वारा ट्रॉफिक नियमों के साथ मोटर व्हिकल कानून संबंधित कैडेट्स को अपने नैतिक जिम्मेदारी के बारे में चर्चा कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु हिदायत देते हुए समाज को जागरूक करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। इस गरिमा कार्यक्रम में 10 म.प्र. बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल ज्ञान प्रकाश चौधरी (सेना मेडल), निर्मला कॉलेज मेनेजर फादर बिजोय जेकब, सूबेदार मेजर नेतर सिंह, कैप्टन डॉ. मोहन निमोले, कैप्टन डॉ. कनिया मेड़ा, लेफ्टिनेंट डॉ. सरोज रत्नाकर, लेफ्टिनेंट मदन सोलंकी, सूबेदार गुरतेज सिंह, हवलदार अमरजीत सिंह, सेकंड आॅफिसर हेमंत तेलंग, थर्ड आॅफिसर योगेश श्रीवास्तव, हवलदार सतनाम सिंह केयरटेकर निवेदिता ठाकुर, आरती बोकारे, सुनिल सहित एन.सी.सी. कैडेट्स उपस्थित रहे।