बाइक सवार बदमाशों ने झपटी एक तोला वजनी सोने की चेनपति के साथ महिला, एसपी पहुंचे नानाखेड़ा थाने

उज्जैन ।  बीती रात 9.30 बजे नानाखेड़ा क्षेत्र में बाइक सवार 2 बदमाशों ने एक बार फिर से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे दिया। महिला पति के साथ घर लौट रही थी। वारदात का पता चलते ही नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची गई। बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी की गई है।
शहर में रात को चैकिंग पाइंट लगाकर वाहनों चालकों की जांच की जा रही थी। इस बीच रात 9.30 बजे के लगभग नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के बिरला अस्पताल से यातायात थाने की ओर आने वाले मार्ग पर बिना नम्बर की बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाशों ने पति के साथ सब्जी खरीदकर लौट रही महिला के गले से चेन झपटने की वारदात को अंजाम दे दिया। दम्पति ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। जानकारी लगते ही सीएसपी दीपिका शिंदे और नानाखेड़ा टीआई कमल निगवाल सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी का पाइंट चलाया गया। लेकिन देर रात तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया था। पुलिस के अनुसार वारदात ऋषिनगर में रहने वाली अलका जैन के साथ हुई है। चेन एक तोला वजनी बताई जा रही है। चेन स्नेचिंग की वारदात का पता चलते ही एसपी सचिन शर्मा नानाखेड़ा थाने पहुंच गये थे। उन्होने वारदात की जानकारी लेकर पुलिस को बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश जारी किये।