12 सितंबर से जैन समाज के पर्यूषण, 25  को फूलडोल, केडी चौड़ीकरण मार्ग अधूरा

– महापौर टटवाल एक बार पहले भी समय पर काम की दे चुके चेतावनी

– नगर निगम आयुक्त का दावा समय पर कर देंगे रोड का पक्का निर्माण    

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

जिस केडीगेट मार्ग का हाल ही में चौड़ीकरण किया गया है। वहीं पर 12 सितंबर से जैन समाज के पर्यूषण पर्व शुरू हो रहे है तो इसके बाद 25 सितंबर को फूलडोल चलसमारोह भी निकाले जाएंगे।

इसे लेकर महापौर मुकेश टटवाल एक बार पहले भी संबंधित ठेकेदार को समय पर काम पूरे करने की चेतावनी दे चुके लेकिन काम अधूरे पड़े है। जबकि नगर निगम के आयुक्त रोशन सिंह का कहना है कि त्योहार से पहले पक्की सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। केडी गेट से इमली तिराहा तक करीब डेढ़ किमी लंबे मार्ग का हाल ही में चौड़ीकरण किया गया है। लेकिन यहां काम अधूरे ही पड़े हैं। ऐसे में समाज को त्योहार पर मंदिरों में कार्यक्रम होंगे। भीड़ होगी आवागमन में परेशानी आएगी।  महापौर टटवाल पहले 31 अगस्त की डेडलाइन तय की थी। 

इसी मार्ग जैन समाज के मंदिर

फूलडोल भी यहीं से निकलते हैं 

इसी मार्ग पर जैन समाज के प्रमुख मंदिर बने है। इनमें श्वेतांबर व दिगंबर दोनों समाजों के मंदिर शामिल है। ऐसे में जब पर्यूषण शुरू होंगे तो सभी जगह कार्यक्रमों का दौर चलेगा और प्रतिदिन सैकड़ों समाजजन पहुंचेंगे। इसी प्रकार विभिन्न मंदिरों और समाजों के फूलडोल के चलसमारोह भी यहीं से निकलेंगे।