युवक के सिर पर मारी कांच की बोतल

उज्जैन । घर लौटते समय रविवार देर रात फाजलपुरा में रहने वाले अयान पिता तेमूरउद्दीन शेख का कोयला फाटक के समीप कुछ युवको से विवाद हो गया। अयान के साथ युवकों ने मारपीट की और सिर पर बीयर की बॉटल से वार कर दिया। सिर में चोंट लगने पर अयान को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल स्टॉफ ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घायल युवक मारपीट करने वालों को पहचानता नहीं है।

Author: Dainik Awantika