सुसनेर : शांति समिति की बैठक में चर्चाकर शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील

सुसनेर ।  आगामी त्यौहार जन्माअष्टमी, शाही सवारी, चेहल्लुम पर्व को लेकर शनिवार की शाम को पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में भादौ के पहले सोमवार पर 4 सितंबर को सुसनेर में शिव भक्त मडंल व नगरवासियों के द्वारा बाबा नीलकंठेश्वर महादेव व ओंकारेश्वर महादेव मंदिर की शाही सवारी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। साथ ही 5 व 6 सितंबर को चेहल्लुम पर्व के तहत मोहर्रम का जुलूस निकाले जाने के साथ 7 सितंबर को जन्माअष्टमी मनाई जाएगी। इन पर्वों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक में चर्चा की गई। इन त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील एसडीओपी पल्लवी शुक्ला व थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय ने की। त्यौहारों पर विद्युत, पानी, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।