मन्दसौर : बालाजी सजेंगे सांवलियाजी के रूप में, चन्द्रयान-3 की बनेगी विशाल झांकी

मन्दसौर ।  प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव (जन्माष्टमी पर्व) 7 सितम्बर को श्री बड़े बालाजी मंदिर पुराना बस स्टैंड पर धूमधाम से मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि इस बार श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भगवान बालाजी महाराज को सांवलिया जी के रूप में सजाया जाएगा। पांच पांडवों में भीम की गुफा के दर्शन कराए जाएंगे । साथ ही हाल ही में भारत ने चांद पर तिरंगा लहराया है उसके उत्साह स्वरूप श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर चंद्रयान-3 की विशाल झांकी बनाई जाएगी। मंदिर क्षेत्र को भगवा पताकाओं से सजाया जाएगा। मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर सुबह से शाम तक भक्त भगवान के दर्शन का लाभ लेकर के भारत दर्शन कर सके ऐसे मनोरम दृश्य भक्तों को दिखाए जाएंगे । वहीं रात्रि कालीन जन्मोत्सव की आरती में 101 किलो पंजरी का कान्हा जी को भोग लगाकर प्रसाद भक्तों मे वितरित किया जाएग।