जावरा : दीनदयाल रसोई योजना 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, आवासहीनों को किए पट्टे वितरित

जावरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीब परिवारों के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका गरीब परिवारो को आगे बढ़कर लाभ लेना चाहिए ।भूमिहीन परिवारों को पटटे दिए पेट दिए जा रहे हैं। वही 5 रुपए में भरपेट भोजन योजना की व्यवस्था की गई ।लाडली बहना योजना का लाभ दिया जा रहा भविष्य में भी अन्य कई योजनाओं का लाभ प्रदेश सरकार देगी।
उक्त बात विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने शनिवार को नगर पालिका परिसर में आयोजित दीनदयाल रसोई योजना एवं पट्टे वितरण समारोह में कहीं इसके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पंडित दीनदयाल योजना के तीसरे चरण की शनिवार को भोपाल से शुरूआत की ।इसका लाइव प्रसारण आयोजन नगर पालिका परिसर में रखा गया था एसडीएम अनिल भाना, नगर पालिका अध्यक्ष अनम कडपा, उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, सीएमओ दुर्गा बामनिया थे। कार्यक्रम में 39 हितग्राहियों को पट्टे वितरण किए गए। दीनदयाल रसोई योजना के तहत रसोई केंद्र का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। जहां 5रुपए में प्रति थाली प्रति व्यक्ति भरपेट भोजन करवाया जाएगा। भोजन की व्यवस्था प्रतिदिन प्रात 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। इस मौके पर अतिथि विधायक डॉ पांडे ने गरीबों को भोजन परोस कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा नगर पालिका चेयर मेन पार्षद गण एवं अन्य नागरिक गण उपस्थित थे।