महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मी व श्रद्धालु में विवाद  दर्शन के लिए रोका तो दोनों में हुई हाथापाई

उज्जैन। महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मी व श्रद्धालु में हुए विवाद का  एक वीडियो वायरल हुआ है। मंदिर में मौजूद सुरक्षाकर्मी ने दर्शन के लिए श्रद्धालु को रोका तो दोनों में विवाद हो गया और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई । इस विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ है। मामले की महाकाल थाना पुलिस को भी जानकारी लगी है। पुलिस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में एक नियमित श्रद्धालु रोज की तरह दर्शन के लिए महाकाल मंदिर पहुंचा था लेकिन प्रवेश द्वार पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उसे मंदिर में अंदर नहीं आने दिया और श्रद्धालु से अभद्रता करने लग गया इस बीच दोनों में हाथापाई शुरू हो गई।वीडियो में दिख रहा है कि सुरक्षा कर्मी श्रद्धालु को मंदिर में आने से रोक रहा है और श्रद्धालु से अभद्रता कर रहा है इस बीच श्रद्धालु व सुरक्षा कर्मी में झुमाझटकी शुरू हो गई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट डालकर श्रद्धालु को दर्शन के लिए अंदर नहीं आने दिया जा रहा है और श्रद्धालु से बदसलूकी  की जा रही है उसकी निंदा कर रहे हैं। और व्यवस्था में लगाए गए लोगों को कोस रहे हैं।  महाकाल मंदिर में निजी कंपनी द्वारा सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया हैं। जो आए दिन श्रद्धालुओं से विवाद कर उनसे अभद्रता करते हैं। इसके पहले भी कई बार सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं से मारपीट कर चुके हैं।मंदिर में मौजूद सुरक्षा कर्मियों की अभद्रता का शिकार आए दिन श्रद्धालु हो रहे हैं।