रतलाम : चरणबद्घ आंदोलन कर रहे पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

रतलाम ।  अपनी लंबित मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे पटवारी अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सोमवार को जिले के पटवारियों ने अपने बस्ते भी जमा करा दिए। 25 वर्षो से लंबित मांगो का निराकरण न होने और माह जून से जारी आंदोलन के विभिन्न चरणों एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों को समय समय पर दिए गए ज्ञापनों के बावजूद शासन द्वारा 5 सूत्री मांगों का निराकरण न होने से व्यथित होकर पूरे प्रदेश के पटवारी आज से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गये है। रतलाम सहित आज पूरे प्रदेश में विभिन्न तहसील कार्यालयों में पटवारियों द्वारा अपने अपने बस्ते जमा किए गए। रतलाम जिले में भी 350 पटवारियों द्वारा अपना रिकॉर्ड तहसील कार्यालय में जमा किया गया। पटवारियों के हड़ताल पर जाने से नामांतरण, बंटवारे, जाति प्रमाणपत्र, तहसीलों में लंबित प्रकरण एवं गिरदावरी आदि कार्य ठप्प पड़ गए है। ज्ञातव्य है कि सभी पटवारी 24 अगस्त से ही सामुहिक अवकाश पर चल रहे थे और आज 28 अगस्त से पूरी तरह हड़ताल पर चले गए है।जिले के पटवारी आज दोपहर से गुलाब चक्कर पर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाटीदार ने बताया कि कल इसी आंदोलन में नवाचार के अंतर्गत सभी महिला पटवारी प्रदेश के मुख्यमंत्री को रक्षा बंधन के अवसर पर राखी इस संदेश के साथ भेजेंगी कि हम भी आपकीं लाडली बहनें है, हमारी मांगो का भी निराकरण किया जाये।